; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों की तबादला नीति के लिए सचिवालय में फिर खुली फाइल

सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के तबादले किस तर्ज पर किए जाएंगे? इस मामले की फाइल सचिवालय में दोबारा खुल गई है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तबादलों की प्रक्रिया तय करने के लिए अफसरों को मामला डिस्कस करने को कहा है।

ऐसे में संभावित है कि आने वाले दिनों में शिक्षकों के तबादले करने के लिए सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। शिक्षकों के लिए बनाए गए ट्रांसफर एक्ट के सिरे नहीं चढ़ने पर शिक्षा विभाग के अफसरों ने तबादला नीति बनाने या कार्यालय आदेश जारी करने को लेकर बीते दिनों शिक्षा मंत्री को फाइल भेजी।

फाइल में शिक्षा मंत्री से पूछा गया कि शिक्षकों के तबादले करने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने तबादला नीति और कार्यालय आदेश के दो विकल्प भी फाइल में लिखे थे।

UPTET news