; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सीएंडवी अध्यापकों से डीएलएड कोर्स न करवाए सरकार : संघ

मॉडल गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर में सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक में सीएंडवी टीचरों से डीएलएड कोर्स करवाने के फरमान का विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में
इसका विरोध हो रहा है। अगर डायरेक्टर ने इन आदेशों को रद न किया तो संघ इस कोर्स का बहिष्कार करने से गुरेज नहीं करेगा, क्योंकि जब उनकी नियुक्ति हुई थी तो सभी तय भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा किया था। बैठक में ब्लॉक और जिलास्तर के चुनाव सितंबर माह तक करवाने का फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्य संरक्षक ध्यान सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि संघ की कई मांगों को सरकार और विभाग द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा, लेकिन जब भी प्रतिनिधिमंडल मिलता तो इन्हें पूरा करने का आश्वासन मिलता है। इस रवैये से संघ खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सालों से लगे टीचरों को कोर्स करवाने के लिए बाध्य किया जा रहा, जो ठीक नहीं, विरोध और बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता चतर सिंह सूर्यावंशी, महिला मोर्चा अध्यक्षा रक्षा राठौर, महासचिव राकेश संदल, कोषाध्यक्ष एचएस मस्ताना, गोविंद ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, धनवीर, नरेंद्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा, कश्मीर चंद, कर्म चंद, होशियार सिंह, दलेर चंद, पवन, विज, अश्वनी, नरेश कुमार, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, इंदु गौत्तम, सुमन आिद मौजूद थे।

सीएडंवी अघ्यापक संघ की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी

यह रखी मांगें |संघ ने मिडिल स्कूलों में कला, मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों को सृजित करने, शास्त्री और भाषाध्यापकों को टीजीटी का पदनाम देने, संगीत, सह विज्ञान, क्राफ्ट टीचरों को संशोधित ग्रेड पे 4400 रुपए देने, पंजाबी, उर्दू, भाषा अध्यापकों को प्रसव कालीन अवकाश नहीं मिलता यह देने, स्कूलों में सीएंडवी के खाली पदों को शीघ्र भरने, पीटीए, पैरा टीचरों को शीघ्र रेगुलर करने की मांग सरकार से की है। इसके अलावा संघ ने विभाग से मांग की डीएलएड कोर्स के लिए अवकाश नहीं दिया जा रहा, गैर हाजिर होने पर स्कूल मुखिया अबसेंट लगा रहे हैं। यह भी उनके साथ अन्याय है।

UPTET news