; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

3600 शिक्षकों की भर्ती, हाईकोर्ट में शपथपत्र देंगे शिक्षा सचिव

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने एक महीने के भीतर 3600 पदों को भरने का फैसला लिया है। शिक्षा सचिव 11 जुलाई को प्रदेश हाईकोर्ट में शपथपत्र के माध्यम से भर्ती का प्लान बताएंगे। इसी कड़ी में वीरवार को दिन भर सचिव के कार्यालय में भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंथन हुआ।

उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। शिक्षा सचिव ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को टीजीटी और जेबीटी के बैचवाइज और कमीशन के माध्यम से जल्द भर्ती करने के आदेश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक को टीजीटी से पीजीटी की पदोन्नति प्रक्रिया को समय पर पूरा करने को कहा गया है।

बीते दिनों 700 जेबीटी के पद भरने को काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हुआ है। 50 फीसदी पद बैचवाइज और 50 फीसदी कमीशन के माध्यम से भरे जाने हैं। 26 जून को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जेबीटी के 844 और पद भरने को मंजूरी दी गई है।

UPTET news