टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए कुल 107 पदों में से जनरल के 57, ओबीसी के 20, एससी के 24, एसटी के 6 पद भरे जाने हैं। वहीं, टीजीटी मेडिकल के लिए 66 पदों में से जनरल के 45, ओबीसी के 10, एससी के लिए 6 और एसटी के लिए 5 पद भरे जाने हैं।
बुधवार को चंबा में 86 पदों पर काउंसलिंग हुई। हमीरपुर में 36 पदों पर 18 जुलाई को, कांगड़ा में 64 पदों पर 17 जुलाई को, कुल्लू में 30 पदों पर 19 जुलाई को, लाहुल-स्पीति में 10 पदों पर 21 जुलाई को, सिरमौर में 66 पदों पर 16 जुलाई को सोलन में 70 पदों पर 13 जुलाई को और ऊना में 22 पदों पर 20 जुलाई को काउंसलिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरएंडपी नियम के मुताबकि इसमें 50 फीसदी भर्ती बैच आधार और बाकी 50 फीसदी भर्ती कमीशन से की जाने वाली है।