शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के छात्रों को कुछ राहत मिलने
वाली है. सरकार जल्द ही प्रदेश शिक्षा विभाग में 3500 से ज्यादा पोस्ट भरने
जा रही है. हिमाचल हाईकोर्ट में सरकार ने यह हलफनामा दिया है.
हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती को लेकर लंबित मामलों पर सुनवाई के दौरान सरकार
की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसमें जेबीटी, टीजीटी के पदों पर भर्ती
करेगी. बुधवार के बाद वीरवार को भी इसस मसले पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
कार्यवाहक सीजे संजय करोल और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच में यह मामला चल
रहा है.
हाईकोर्ट में सरकारी महाधिवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि पूर्व सरकार के
दौरान शिक्षकों का 8 हजार पद खाली थे. उधर, 27 फीसदी शिक्षा के बजट का
पूर्व सरकार उपयोग नहीं कर सकी है. सरकार ने कोर्ट को भरोसा दिया है कि एक
अगस्त तक पचास फीसदी पद भर दिए जाएंगे.
महाधिवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि जेबीटी के 1650 पद भरे जाएंगे. इसके
अलावा, 700 शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं,
350 पद कर्मचारी चयन आयोग, जबकि 350 पद वैच वाइज भरे जाएंगे.
प्रदेश
सरकार ने 844 जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरने की भी मंजूरी दी है.
महाधिवक्ता ने कहा कि टीजीटी के 1331 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो
चुकी है, जिसमें से कुछ पदों को भरा जा चुका है, जबकि अन्य पदों को भरने की
प्रक्रिया जारी है.