; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पूर्व सैनिक शिक्षकों पर डिमोशन का खतरा

उच्च शिक्षा विभाग अब इनकी लिस्ट बनाने में जुट गया है। जानकारी मिली है कि इस बाबत शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को संबंधित शिक्षकों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसमें प्रवक्ता, टीजीटी, पीजीटी और सीएंडवी शिक्षक शामिल हैं, जिनकी लिस्ट विभाग बनाने में जुटा है। उसमें अभी लगभग दो सौ शिक्षकों पर ये गाज गिर सकती है। बताया जा रहा है कि अभी शिक्षा विभाग ने बीस प्रवक्ताओं की लिस्ट पूरी तरह तैयार की है, जिन्हें प्रवक्ता के पद से डिमोट करके हेडमास्टर बनाने की लिस्ट में डाला गया है। जो जल्द जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी अंतिम लिस्ट नहीं निकाली गई है, लेकिन अगले सप्ताह यह लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
विभाग का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का विभाग द्वारा पालन किया जा रहा है। सूचना है कि कुछ शिक्षक का प्रमोशन का लाभ लेकर सेवानिवृत भी हो चुके हैं। अब इस डिमोशन को लेकर विभाग की इस कसरत से शिक्षक भी परेशानी में दिख रहे हैं। हालांकि विभाग की कसरत ये भी है कि प्रमोशन के बाद शिक्षकों को मिलने वाले वितीय लाभ को किस तरह से काटा जाए। इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा है कि विभाग की आगामी कार्रवाई में कितने शिक्षकों पर डिमोशन का डंडा पडऩे वाला है।

UPTET news