; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, ये है वजह

सरकारी स्कूलों में तैनात 1341 कंप्यूटर शिक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों को प्रतिमाह दो करोड़ रुपये का वेतन देने के लिए शिक्षा विभाग में मद तय नहीं होने से वेतन की अदायगी रुक गई है।

शिक्षा सचिव के हस्तक्षेप के बाद अब समग्र शिक्षा अभियान से फंड लेकर वेतन देने की तैयारी है। सूबे के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्सिंग पर कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त हैं। नाइलेट कंपनी के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। सरकार शिक्षकों का वेतन देने के लिए नाइलेट कंपनी को अदायगी करती है।

सरकार से पैसा आने के बाद कंपनी शिक्षकों को वेतन देती है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक कंप्यूटर शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन का मद तय नहीं है। हर बार शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का फंड तबदील कर वेतन के लिए दिया जाता है।

UPTET news