; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीजीटी के 470 पदों पर शिक्षा विभाग ने दी नियुक्ति

एक अगस्त तक शिक्षकों के 2500 पदों को भरने का हाइकोर्ट में शपथपत्र देने के बाद शिक्षा विभाग ने रविवार को टीजीटी के 470 पदों पर अनुबंध आधार पर नियुक्ति दे दी हैं।

सोमवार सुबह दस बजे के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नियुक्त अध्यापकों के नामों की सूची जारी होगी। हाईकोर्ट में शिक्षा सचिव ने 1 अगस्त तक 2500 पद भरने के संबंध में शपथ पत्र दिया था।

अब हाईकोर्ट में 29 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है और शिक्षा सचिव को तलब किया गयाहै। ऐसे में रविवार को अवकाश होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने नियुक्ति आदेश जारी किए। इस जल्दबाजी के चलते ही वेबसाइट पर आर्डर जारी नहीं हो सके।

UPTET news