; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पीटीए, पैट शिक्षकों के नियमितीकरण को बने ठोस नीति : वीरेंद्र चौहान

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार पीटीए, पैरा और पैट शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए शीघ्र ठोस नीति तैयार करे। ये शिक्षक 15 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इनका आज दिन तक भविष्य सुरक्षित नहीं हुआ है।

कंप्यूटर शिक्षकों के लिए भी ठोस नीति बनाने की मांग की है। सरकार से दो माह का समय दिया जाता है कि वह 48 सूत्रीय मांगपत्र पर गौर करे अन्यथा संघ कड़ा उठाने को विवश होगा।

संघ के अध्यक्ष ने प्रेस सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि जिन स्कूलों में वार्षिक रिजल्ट 25 फीसदी से कम रहा है, उनके शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने का भी संघ विरोध करता है।

UPTET news