; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रशिक्षित बेरोजगार भर्ती न किए तो लोस चुनाव में होगा विरोध

प्रदेश बेरोजगार शारीरिक शिक्षक महासंघ ने सरकार को मांगों को पूरा न करने पर विरोध की चेतावनी दी है। राज्य स्तरीय बैठक में मांगों पर चर्चा के बाद महासंघ ने कहा कि यदि उनकी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गई तो सरकार लोकसभा चुनाव में विरोध झेलने को तैयार रहे।

सरकाघाट में प्रदेशाध्यक्ष चरणदास की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय बैठक में 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान में शिक्षा विभाग में भर्तियां बैचवाइज और कमीशन दोनों तरह से हो रही हैं।

सरकार का शारीरिक शिक्षक के लगभग 1760 पदों पर भर्ती न करना बड़ा सवाल है। यह प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों से भेदभाव है। कई बार संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला, धर्मशाला और मंडी में मिल चुका है, लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है।

UPTET news