; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों के लिए खुशखबरी : दो महीनों के अंदर होगी 1900 शिक्षकों की भर्ती

हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पडे़ शिक्षकों के सभी पद भरने के आदेश जारी किये है| सरकारी स्कूलों में ये भर्तियां बैचवाइज और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से किए जाएंगे| देश के सरकारी स्कूलों में दो महीनों के भीतर विभिन्न श्रेणियों के 1900 शिक्षकों की भर्ती होगी।
शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है।  शिक्षकों की भर्तियां करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश सरकार से डेपुटेशन पर अतिरिक्त स्टाफ भी ले सकता है।
शिक्षकों के खाली पड़े 1901 पदों में से 1171 टीजीटी पद भरने का मामला कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जा चूका हैँ| एक्स सर्विस मैन सेल, स्पोर्ट्स सेल और दिव्यांग सेल को 234 पदों को भरने के लिए कहा गया है। 496 पदों को बैचवाइज भरने के लिए काउंसलिंग भी  पूरी हो चुकी है|

कुछ ही दिनों में सरकारी स्कूलों में रिक्त पडे़ शिक्षकों के सभी पद भरने के लिऐ नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा 671 जेबीटी, 835 टीजीटी, 375 शास्त्री और 396 पद भाषा अध्यापकों के भरने की केबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इनकी चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी |  प्रदेश हाईकोर्ट शिक्षकों की भर्ती की लगातार मानीटरिंग कर रहा है। हाईकोर्ट ने सचिव लोकसेवा आयोग को स्पष्ट करने को कहा है कि जो उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से प्रवक्ताओं के पदों संबंधी मांग भेजी गई है,  कितने दिनों के भीतर उनकी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

UPTET news