; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नई भर्ती शुरू, पुराने एस.एम.सी. शिक्षकों को नहीं मिला सेवा विस्तार

शिमला : शिक्षा विभाग ने प्रदेश में एस.एम.सी. के तहत नए शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है लेकिन पुराने एस.एम.सी. शिक्षकों को अभी तक सेवा विस्तार नहीं दिया है।
ऐसे में विंटर वैके शन स्कूलों के लगभग 1,800 एस.एम.सी. शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से सेवा विस्तार के लिए सचिवालय और शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षकों को सेवा विस्तार देने के निर्देश शिक्षा विभाग को दे दिए थे लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी विभाग ने ये आदेश जारी नहीं किए हैं। शिक्षा विभाग ने सिरमौर, मंडी व चम्बा के दूर-दराज के क्षेत्रों में शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है जबकि जो शिक्षक पहले से स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं, वे अभी तक सड़कों पर हैं।

UPTET news