; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आदेश जारी होने पर भी निजी स्कूलों की नहीं पहुंच रही रिपोर्ट

बिलासपुर। जिले के 20 प्रतिशत निजी स्कूल अभी भी शिक्षा विभाग के पास अपनी सालाना रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा रहे हैं। बीते शुक्रवार को निजी स्कूलों के साथ विभाग की हुई बैठक में भी जिले के 14 स्कूल अनुपस्थित पाए गए। इसके चलते उच्च शिक्षा उपनिदेशक द्वारा कड़े आदेश जारी किए गए थे कि शनिवार को सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट दर्ज करवाएं, लेकिन हुआ ऐसा कि अभी तक 20 प्रतिशत स्कूलों की रिपोर्ट आना बाकि रह गई है। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि निजी स्कूल सरकारी आदेशों की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं, अगर जल्द ही यह स्कूल अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते हैं तो विभाग इन स्कूलों को डिफाल्टर घोषित भी करने जा रहा है।

गौरतलब है कि शिमला निदेशालय से आदेश जारी हुए हैं कि हर जिला के निजी स्कूलों की सालाना रिपोर्ट ली जाए। स्कूलों में बच्चों को क्या-क्या सुविधा दी जा रही है, अध्यापक जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं वह विभाग के नॉर्मस को पूरा कर रहे हैं, सालाना ऑडिट की क्या रिपोर्ट रही, अध्यापकों का कितना वेतन है और अन्य कई मुख्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है लेकिन जिला बिलासपुर के 20 प्रतिशत स्कूलों की रिपोर्ट अभी भी नहीं पहुंची है। बताते चलें कि सूबे के निजी स्कूलों की आए दिन शिक्षा विभाग को शिकायतें पहुंच रही है। कभी फीस बढ़ोतरी तो कभी स्कूल किताबों और वर्दी को लेकर अभिभावकों की शिकायतें आ रही हैं जिसके चलते शिक्षा विभाग अब एक्शन के मुड़ में आ गया है और सभी निजी स्कूलों का रिकॉर्ड जांचा जा रहा है।
इनसेट...
रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई तो स्कूल होंगे डिफाल्टर घोषित
20 प्रतिशत स्कूलों की रिपोर्ट अभी भी नहीं आई है। अगर जल्द ही यह स्कूल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते हैं तो इनको डिफाल्टर घोषित कर दिया जाएगा।
...अमर सिंह ठाकुर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक, बिलासपुर
---------------------------
..शुभम राही। 

UPTET news