; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

1 जनवरी से 5 फरवरी तक हिमाचल के कॉलेजों में रहेगा अवकाश

 हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में अगले वर्ष 1 जनवरी से 5 फरवरी तक अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में हर वर्ष दिए जाने वाले अवकाश को जारी रखने का फैसला लिया है। गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने इस बाबत सभी कॉलेज प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए हैं।


कोरोना संकट के बीच कॉलेजों में दिए जा रहे इस अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को हर विषय में दो से तीन असाइनमेंट दी जाएंगी। छुट्टियां समाप्त होने के बाद शिक्षकों द्वारा इन असाइनमेंट का मूल्यांकन किया जाएगा। कॉलेज के विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान भी पढ़ाई करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है।


इस दौरान कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होगी। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों के संपर्क में बना रहना होगा।

विद्यार्थियों को अगर किसी संबंधित विषय को लेकर कोई जानकारी लेनी होगी तो शिक्षक फोन के माध्यम से उन्हें बता सकेंगे। कॉलेजों में चालू शैक्षणिक सत्र का अधिकांश सिलेबस पूरा कर लिया गया है। अगर कुछ कॉलेजों में सिलेबस पूरा नहीं हुआ है तो छुट्टियां समाप्त होने के बाद उसे पूरा किया जाएगा।

UPTET news