; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब इस वर्ग के शिक्षकों की स्थानांतरण नीति में 5 वर्ष होगी समयअवधि

 मंडी (रजनीश) : राजकीय सी.एंड.वी. अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सर्किट हाउस मंडी में मिलकर छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 प्रतिशत स्थानांतरण नीति में समय अवधि 13 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष करने की मांग को जायज बताया है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस समय अवधि को घटाकर 5 वर्ष कर दिया जाएगा। इसके अलावा कला व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने तथा शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टी.जी.टी. पद नाम देने बारे शिक्षा विभाग से ब्यौरा मांगा गया है। उसके पश्चात आगामी कार्यवाही की जाएगी।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने बताया कि कई सालों से दूसरे जिला में सेवारत शिक्षकों के तबादले के लिए 3 प्रतिशत स्थानांतरण नीति का प्रावधान है। जिला कैडर होने के कारण 13 साल सेवाएं देने के बाद एक शिक्षक का 3 प्रतिशत कोटे के तहत दूसरे जिले में तबादला होता है। इस मुख्य मांग सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से संघ मिला है। इन मांगों को मुख्यमंत्री ने जायज बताकर शीघ्र इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मंडी जिला के प्रधान प्रहलाद चंद, नरेश कुमार व जय सिंह उपस्थित रहे।

UPTET news