; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जल्द हों शिक्षकों की भर्तियां

 मंडी। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार अध्यापक संघ की शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें संघ के  प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह,  सचिव स्वरुप कुमार, उपाध्यक्ष संजय राणा, अजय रतन, मुख्य संगठन

सचिव पुरुषोत्तम दत्त, वित्त सचिव संजीव कुमार, प्रैस सचिव प्रकाश चंद, संगठन सचिव यतेश शर्मा, हरिंद्र पाल, आडिटर सुधीर शर्मा, रणयोध सिंह, जिलाध्यक्ष कांगड़ा जगदीप सिंह जम्वाल, जिलाध्यक्षा ऊना रजनी वाला, जिलाध्यक्ष बिलासपुर किशोरी लाल, जिलाध्यक्ष मंडी सुरेश कुमार आदि ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में गुणवत्ता लाना चाहती है, तो नर्सरी श्रेणी के लिए भर्ती नियमों के तहत शिक्षक तैनात करें।

इन शिक्षकों की भर्तियां संविधान की धारा 309 के अनुसार या तो कमीशन से हो सकतीं हैं या बैचवाइज हो सकती हैं। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सरकार को 2555 शिक्षकों की भर्तियां भी कमीशन और बैचवाइज से जल्द होनी चाहिएं, ताकि नियमित शिक्षक बनने के लिए एसएमसी शिक्षकों सहित प्रदेश के सभी पात्र उमीदवारों को संविधान की धारा 309 के अनुसार समान अवसर मिल सके। इससे 24 नवंबर, 2020 को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अमल हो जाएगा।

UPTET news