; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

26 तक स्कूल नहीं आएंगे शिक्षक , पहले की तरह जारी रहेगी…

 हिमाचल प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ चला है। यहां पर कोरोना केस बढ़ने के साथ ही कोविड 19 को लेकर बंदिशें और बढ़ा दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में जहां 26 तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए है, तो वहीं अब 26 जनवरी तक शिक्षक भी स्कूल नहीं आएंगे।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में अब शिक्षक भी 26 जनवरी तक स्कूल नहीं आएंगे। वही, पहले की तरह बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। हालांकि स्कूल बंद होने के बावजूद भी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन पहले की तरह ही जारी रहेगा।

जिन बच्चों का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन बच्चों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बुलाया जाएगा और वैक्सीन लगाई जाएगी। वही, वैक्सीनेशन कार्य के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी निर्धारित की जाएगी उन्हें स्कूल में वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए उपस्थित होना होगा।


UPTET news