; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

1037 टीजीटी को नियमित करने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जताया आभार

 शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार का 1037 टीजीटी को नियमित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत महामंत्री डा. मामराज

पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, तिषम, राजेंद्र जम्वाल, रविंद्र ठाकुर प्रांत कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा सचिव डा. रजनीश, शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है।

डा. मामराज पुंडीर ने कहा कि इन शिक्षकों को पिछले कुछ दिनों से नियमित होने का इंतजार था। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सभी शिक्षको को नियमित होने के लिए बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।

UPTET news