; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

School Vacation Schedule: हिमाचल के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 38 दिनों तक बरसात की छुट्टियां, शेड्यूल जारी

 हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 21 जून से 28 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों की बरसात और सर्दियों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।

बरसात की छुट्टियों को 26 जून से दो अगस्त तक देने का पुराना फैसला भी बदल दिया गया है। छुट्टियों की कुल संख्या 38 ही रखी गई है। सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान छह दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 21 जून से 28 जुलाई तक 38 दिन की बरसात की छुट्टियां होंगी। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद चार छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक छह छुट्टियां रहेंगी। प्रदेश सरकार से मंजूरी लेने के बाद शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है।



स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल बदलने पर बिफरे शिक्षक संगठन
 ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षक संगठनों ने उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नये शेड्यूल का विरोध करते हुए 21 जून की जगह 26 जून से ही बरसात की छुट्टियां देने की मांग उठाई है। जिला मंडी में जारी अंडर 19 आयु वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का तर्क भी दिया गया है। राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आजकल मौसम स्कूल खुले रखने के लिए अनुकूल है। 26 जून की जगह 21 जून से छुट्टियां देना तर्कसंगत नहीं है। एक-दो शिक्षक संगठनों की बातों में आकर सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने इन शिक्षक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि छात्र और शिक्षक हित के कई अन्य मामले सरकार के स्तर पर लंबित हैं।


अच्छा होता यह संगठन छुट्टियों में बदलाव के लिए दबाव बनाने की जगह मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करते। चौहान ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों का शेड्यूल बदलने को लेकर सुझाव तक नहीं लिए। आनन फानन में छुट्टियों का शेड्यूल बदला गया है। स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ने भी नये शेड्यूल का बदलाव किया है। उधर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जारी रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। खेल प्रतियोगिताएं और योग के कार्यक्रम भी स्कूलों में होंगे। जिन विद्यार्थियों का इनके लिए चयन हुआ है, उन्हें छुट्टियों के बावजूद बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार ही छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

UPTET news