हमीरपुर। जिला हमीरपुर में जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) और सीएंडवी (क्राफ्ट एंड वोकेशनल) शिक्षकों ने लंबे समय से लंबित पदोन्नति की मांग को लेकर आवाज उठाई है। राजकीय टीजीटी कला संघ ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि 400 से अधिक शिक्षकों को टीजीटी कैडर में पदोन्नत किया जाए।
संघ का कहना है कि हाल ही में 103 टीजीटी को मुख्य अध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया, लेकिन इसके बावजूद टीजीटी के कई पद खाली पड़े हैं। पदोन्नति कोटे के तहत रिक्त पद होने के बावजूद विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक लंबे समय से नहीं हुई है, जिससे योग्य शिक्षकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
शिक्षकों ने बताया कि कला, मेडिकल और नॉन-मेडिकल विषयों में टीजीटी के पदों की कमी बनी हुई है। यदि समय रहते पदोन्नति नहीं की गई तो आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावित हो सकती है, खासकर मार्च 2026 तक होने वाली सेवानिवृत्तियों को देखते हुए।
संघ ने सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि शीघ्र डीपीसी की बैठक बुलाकर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि शिक्षकों का मनोबल बढ़े और विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चल सके।