; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कुल्लू में शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला, क्लस्टर सिस्टम हटाने की मांग तेज

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)। कुल्लू जिले में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक से मुलाकात कर शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस दौरान क्लस्टर सिस्टम को वापस लेने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।

क्लस्टर सिस्टम से बढ़ी शिक्षकों की परेशानियां

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि क्लस्टर सिस्टम लागू होने से

  • शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ गया है,

  • दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,

  • शिक्षण कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।

संघ का कहना है कि यह व्यवस्था न तो शिक्षकों के हित में है और न ही विद्यार्थियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनते हुए विधायक ने शिक्षकों की समस्याओं पर सहानुभूति जताई और भरोसा दिलाया कि इन मांगों को सरकार और संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

शिक्षक संघ ने रखीं अन्य मांगें

क्लस्टर सिस्टम के अलावा बैठक में

  • शिक्षकों की स्थानांतरण नीति,

  • पदोन्नति से जुड़े लंबित मामले,

  • कार्य परिस्थितियों में सुधार
    जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

आंदोलन की चेतावनी

शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो भविष्य में आंदोलनात्मक कदम उठाने पर भी विचार किया जा सकता है।

UPTET news