; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचेगी रेडक्रॉस सोसायटी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हंसराज चौहान ने कहा है कि कुल्लू जिला में रेडक्रॉस की गतिविधियों को दूरदराज के गांवों तक पहुंचाया जाएगा और जरूरतमंद लोगों की हरसंभव सहायता की जाएगी। उपायुक्त रविवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर देव सदन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस सोसाइटी से जोड़ने के लिए जूनियर रेडक्रॉस, यूथ रेडक्रॉस और कम्युनिटी यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। अल्प अवधि में ही इस मुहिम के तहत 11 समूह गठित करके 1500 से अधिक विद्यार्थियों व युवाओं को रेडक्रॉस से जोड़ा जा चुका है। रेडक्रॉस से जुड़ने वाले स्वयंसेवकों को ट्रे¨नग दी जाएगी, ताकि आपात परिस्थितियों में वे पीड़ितों की मदद कर सकें।
लॉ मान्टेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रेडक्रॉस गान प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य शिक्षक देवेंद्र गौड़ ने व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी। सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल ने उपायुक्त और आयोजन में सहयोग करने वाले सभी विभागों व संस्थाओं का आभार जताया। समारोह में सोसायटी की चेयरपर्सन प्रियंका चौहान, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, जिला खेल अधिकारी संजय शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक लाल ¨सह, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
53 लोगों ने किया रक्तदान

देवसदन में आयोजित रक्तदान शिविर में एसएसबी शमशी, होमगार्ड, कार सेवा दल, युवा मंडल फोजल, युवा मंडल शमशी, आइटीआइ, गुरूकुल संस्था, एनएचपीसी, एनयूएलएम और एएआर के स्वयंसेवकों सहित कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 45 दिव्यांगो को आवश्यक उपकरण दिए। स्कूली बच्चों ने उपायुक्त कार्यालय से देव सदन तक एक जागरूकता रैली भी निकाली।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news