; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीएलएड के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जल्द

शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार से साल 2016 की डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) करवाने को अनुमति मांगी है। प्रदेश शिक्षा बोर्ड के माध्यम से डीएलएड की परीक्षा 2016-18 के सत्र के लिए होनी है। अब सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही नए सत्र के लिए अप्रशिक्षित अध्यापकों के प्रशिक्षण की कवायद शुरू होगी।

साल 2016-18 के नए सत्र के लिए अप्रशिक्षित शिक्षकों का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन का प्रशिक्षण होना है। सत्र 2016-18 के लिए 12 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों तथा 28 निजी संस्थानों में कुल 3275 प्रशिक्षुओं के पद हैं। दो साल के कोर्स के इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट करवाता है।

नए सत्र की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से मुख्यमंत्री से परीक्षा करवाने की मंजूरी मांगी है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विभाग प्रवेश परीक्षा कराकर जुलाई अंत या अगस्त तक रिजल्ट जारी कर प्रशिक्षुओं को सितंबर तक ट्रेनिंग सेंटरों में भेजने का प्रयास कर रहा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news