; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रमोशन और ट्रांस्फर के बाद भी नहीं छोड़ी जिद, मॉडल क्लास रूम बनाकर ही छोड़ा

राजधानी शिमला से 15 किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी स्कूल मौहरी में प्रदेश का पहला मॉडल क्लास रूम बनकर तैयार हो गया है। शिक्षक वीरेंद्र कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट था जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया है। पैसों की कमी पड़ी तो खुद जेब से पैसे खर्चे।
मॉडल क्लास रूम बनाने का काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें प्रमोशन मिला। वे जेबीटी से प्रमोट होकर टीजीटी आर्ट्स बन गए। प्रमोशन के बाद उनका तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग से स्पेशल परमिशन ली। छुट्टियों में मॉडल क्लास रूम के बचे काम को पूरा किया। शनिवार को उन्होंने इस क्लास रूम में फिनिशिंग का कार्य पूरा कर दिया। 4 अगस्त को मॉडल क्लास रूम का शुभारंभ होगा। इस क्लास रूम में बच्चों को पढ़ने के लिए ओपन स्पेस मिलेगा।

शिक्षक वीरेंद्र

फोटो से बच्चे ले प्रेरणा

दीवारपर स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो लगाए गए हैं। बड़े बड़े फ्लेक्स बनाकर इन्हें लगाया गया है। इसके लाल किला, इंडिया गेट जैसी धरोहरों के फोटो भी है ताकि बच्चें इन्हें देखकर सीख कुछ सकें। इसमें एलईडी स्क्रीन लगाने का भी प्रस्ताव है।

मॉडल क्लास रूम में ये सुविधा

मॉडलक्लास रूम की दीवारों पर 3 फीट तक राइटिंग टाइलें लगाई गई हैं। फर्श पर भी राइटिंग टाइलें हैं। व्हाइट ब्लैक बोर्ड के लिए यूज होने वाले मार्कर से बच्चें इन टाइलों पर कुछ भी लिख सकते हैं, पेंटिंग बना सकते हैं। बच्चे एक्टिविटी से ज्यादा सीखते हैं, इस थीम पर काम करते हुए ये राइटिंग टाइल लगाई गई है।

ऐसे तैयार हुआ क्लास रूम

मॉडलक्लास रूम 20 बाई 24 फीट का कमरा है। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से मिली इनोवेशन ग्रांट के तहत तैयार किया है। इनोवेशन ग्रांट के तौर पर 3.15 लाख मिले। कमरे का साइज बड़ा होने के चलते 70 हजार एडिशनल ग्रांट ली 10 हजार रुपए खुद खर्च किए। फिर रूम को तैयार किया गया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news