; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एसएमसी शिक्षकों को अनुबंध नीति के अधीन लाए सरकार

चंबा। एसएमसी संगठन चंबा ने रविवार को बैठक का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता विवेक कुमार ने की। बैठक में एसएमसी शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इसमें सर्वप्रथम सेवा विस्तार के लिए सरकार से गुहार लगाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए विवेक कुमार ने बताया कि एसएमसी शिक्षक अन्य अध्यापकों के समान ईमानदारी के साथ सेवाएं दे रहे हैं। मगर अभी तक उनके लिए कोई नीति नहीं बन पाई है। इससे शिक्षकों को भविष्य की चिंता सता रही है।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि एसएमसी शिक्षकों को अनुबंध नीति में लाया जाए। ताकि वह भी नियमित हो सके। उन्होंने कहा कि जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों में एसएमसी अध्यापक कम वेतन में सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणापत्र में एसएमसी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था।

इसे पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि एसएमसी शिक्षकों की समस्याओं का जल्द निदान किया जाए। बैठक में राज, छिंदू, राम लोक, हंसराज, रमेश, अशोक, यशपाल, अजय और मनीष सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news