; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एसएमसी से ही की जाए तैनाती

नूरपुर  —राजकीय अध्यापक संघ जिला कांगड़ा की बैठक नूरपुर में अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पिरथी सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार द्वारा एसएमसी के माध्यम से स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पिरथी सिंह राणा ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने इस नीति को समाप्त करने व स्कूलों में नियमित अध्यापक रखने की बात की थी, लेकिन अब सरकार अपने वायदे से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड व लोक सेवा आयोग स्कूलों व कालेजों में अध्यापकों की नियुक्ति का काम करते हैं लेकिन बिना कार्य के यह संस्थाएं सफेद हाथी बन कर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि करीब 16 हजार अध्यापक पीटीए व एसएमसी के माध्यम से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संघ सरकार से इन अध्यापकों को शीघ्र नियमित करने की मांग करती है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। संघ ने यह भी मांग की है कि मौसम परिवर्तन को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को बदला जाए और यह अवकाश 15 जुलाई से 31 अगस्त तक निर्धारित किया जाए व जनवरी माह में दी जाने वाली छुट्टियां परीक्षा परिणाम निकलने के बाद एक से दस अप्रैल तक देने का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि संघ ने यह निर्णय लिया है कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष की अगवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा व नई शिक्षक भर्ती नीति को वापस लेने की मांग करेगा। बैठक में संघ के पदाधिकारी विजय शर्मा, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र पठानिया, शशिपाल, विजय, नरेंद्र, प्रताप, राकेश, शिव कुमार, रविंद्र व संजीव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

UPTET news