- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: प्रदेश में शिक्षा पर खर्च हो रहे 6013 करोड रुपए : अग्निहोत्री प्रदेश में शिक्षा पर खर्च हो रहे 6013 करोड रुपए : अग्निहोत्री

प्रदेश में शिक्षा पर खर्च हो रहे 6013 करोड रुपए : अग्निहोत्री

ऊना(ममता भनोट)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने व राज्य में शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में शिक्षा पर 6013 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उद्योगमंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिसपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों के दौरान राज्य में 42 नए सरकारी कॉलेज खोले गए हैं और 5 निजी कॉलेजों का अधिग्रहण किया गया है। अधिकांश कॉलेज राज्य के ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्रों में खोले गए हैं और इन सभी कॉलेजों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 1177 पद सृजित किए गए हैं। इस अवधि में राज्य में 1336 नए स्कूल खोले अथवा स्तरोनन्त किए गए हैं जिनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 5608 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा अध्यापकों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है। चार सालों में शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 9538 पद भरे गए, 6937 शिक्षक नियमित किए गए व 3226 शिक्षकों की सेवाएं अनुबंध आधार कर ली गई है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी वर्दी योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के दसवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी साल में दो जोड़े मुफ्त वर्दी प्रदान की जाएगी जिससे एक लाख 78 हजार 374 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को 32,500 लैपटॉप वितरित किए गए हैं और मेधावी विद्यार्थियों को प्रदेश में सालाना 10 हजार लैपटॉप दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों एवं केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।
उद्योग मंत्री ने कहा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर में 93 लाख रुपए की लागत से साइंस भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है स्कूल में 16 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त कमरों और 20 लाख रुपए की लागत से स्कूल की चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में इस समय 16 स्कूलों के भवन बनकर लोकार्पण के लिए तैयार हो चुके हैं। उद्योग मंत्री ने इस बात को दोहराया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का नेटवर्क लगातार सुदृढ़ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और प्रदेश सरकार पीटीए, पैट और एसएमसी शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा ऐसे करीब 300 शिक्षक अकेले हरोली विधानसभा क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के साथ-साथ इस हल्के का सौंदर्यकरण किया जा रहा है और जगह-जगह रेन शेल्टर, जलाशय, चौक और पार्क निर्मित करके हरोली की खूबसूरती को निखारा जा रहा है। उन्होंने कहा पंडोगा में 150 करोड की लागत से ओद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का काम युद्धस्तर पर चला हुआ है और यहां 15 करोड़ की लागत से बन रहे कॉमन फैसिलिटी सेंटर को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा 41 करोड़ की लागत से पंडोगा में 132 केवी विद्युत सबस्टेशन भी बन रहा है। उन्होंने कहा इस हलके के दमामियां और पंजाब बॉर्डर पर बिजली पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन इन दोनों स्थानों पर बिजली पहुंचा दी गई है। उन्होंने कहा ईसपुर मोड से दौलतपुर तक सड़क स्तरोन्नत की जा रही है और पंडोगा, नगनोली और खड्ड में पुल बनने जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा 3 किलोमीटर लंबा पुल 56 करोड़ की लागत से हरोली व रामपुर के बीच 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ईसपुर में उप तहसील खोली गई है। उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, स्थानीय पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी एबीडीसी सदस्य उषा देवी, बीडीसी के उपाध्यक्ष अवतार सिंह टीटा, पूर्व बीडीसी सदस्य सरवन बबलू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाथू में केसीसी बैंक का जोनल कार्यालय खोलने का एेलान
हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू मैं कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का जोनल ऑफिस खोला जाएगा जिसके तहत बैंक की 12 शाखाओं का नियंत्रण होगा। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा आज बाथू में केसीसी बैंक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और पूबोवाल में बैंक की 211वीं शाखा के लोकार्पण अवसर पर बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने यह ऐलान किया। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रदेश की आर्थिकी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी बेहतरीन सेवाएं जनता को प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा अकेले हरोली विधानसभा क्षेत्र में ही अब कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की 7 शाखाएं हो गई हैं और बाथू में बैंक का खूबसूरत भवन निर्मित किया गया है।
Previous Post Next Post

Breaking News

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement

Popular Posts

Popular Posts