हिमाचलप्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए जेबीटी टेट परीक्षा का परिणाम विवादों में गया है। शिमला जिला के रोहड़ू सेंटर में 50 से ज्यादा छात्रों ने 110 से 120 के बीच अंक हासिल किए हैं। यह परीक्षा 150 अंकों की होती है। परीक्षार्थियों का तर्क है कि पेपर काफी टफ था इतने अधिक अंक लेना आसान नहीं है।
परीक्षार्थियों ने इस में धांधली और नकल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कुछ छात्र जो पिछली बार फेल हो गए थे उनके 120 से अधिक अंक आए हैं। कुछ छात्रों ने नंबर बराबर हैं जबकि इनके रोलनंबर साथ-साथ ही हैं। परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से कर जांच की मांग की है।
शिकायतमें यह लगाया गया आरोपः शिकायतकर्ताविक्रांत बरागटा, प्रताप कुमार दिनेश कुमार, हरीश, सुरेश, नंदलाल, ममता ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2013 से 2015 के बीच में जेबीटी बैच पासआउट किया है। जेबीटी टेट के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 110 से 120 के बीच अंक अाए हैं। यह परीक्षा डेढ़ सौ अंकों की होती है। इस परीक्षा में इतने अधिक अंक लेना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जेबीटी टेट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी। यदि परीक्षा में किसी तरह की धांधली हुई है तो यह उन सभी परीक्षार्थियों के साथ धोखा है जिन्होंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 27 अप्रैल को जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स की शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। जेबीटी टेट के लिए 8390 ने आवेदन किया था। इनमें 7775 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 4778 अभ्यार्थी पास हुए थे। परीक्षा परिणाम 61.45 फीसदी था। शास्त्री टेट को 5110 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 4650 अभ्यार्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा दी। इनमें 2351 अभ्यर्थी पास हुए।
फैक्स से भेजी शिकायत
शिकायतकर्ताविक्रांत बरागटा ने कहा कि जेबीटी टेट की परीक्षा में अनियमितता बरते जाने की लिखित शिकायत फैक्स के माध्यम से भेजी है। बोर्ड के चेयरमैन और सचिव दोनों को शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकी सच सामने आए।
नहींिमली शिकायत
स्कूलशिक्षा बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि इस तरह का मामला है और शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
परीक्षार्थियों ने इस में धांधली और नकल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कुछ छात्र जो पिछली बार फेल हो गए थे उनके 120 से अधिक अंक आए हैं। कुछ छात्रों ने नंबर बराबर हैं जबकि इनके रोलनंबर साथ-साथ ही हैं। परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से कर जांच की मांग की है।
शिकायतमें यह लगाया गया आरोपः शिकायतकर्ताविक्रांत बरागटा, प्रताप कुमार दिनेश कुमार, हरीश, सुरेश, नंदलाल, ममता ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2013 से 2015 के बीच में जेबीटी बैच पासआउट किया है। जेबीटी टेट के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 110 से 120 के बीच अंक अाए हैं। यह परीक्षा डेढ़ सौ अंकों की होती है। इस परीक्षा में इतने अधिक अंक लेना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जेबीटी टेट की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी। यदि परीक्षा में किसी तरह की धांधली हुई है तो यह उन सभी परीक्षार्थियों के साथ धोखा है जिन्होंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 27 अप्रैल को जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स की शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। जेबीटी टेट के लिए 8390 ने आवेदन किया था। इनमें 7775 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 4778 अभ्यार्थी पास हुए थे। परीक्षा परिणाम 61.45 फीसदी था। शास्त्री टेट को 5110 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 4650 अभ्यार्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा दी। इनमें 2351 अभ्यर्थी पास हुए।
फैक्स से भेजी शिकायत
शिकायतकर्ताविक्रांत बरागटा ने कहा कि जेबीटी टेट की परीक्षा में अनियमितता बरते जाने की लिखित शिकायत फैक्स के माध्यम से भेजी है। बोर्ड के चेयरमैन और सचिव दोनों को शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ताकी सच सामने आए।
नहींिमली शिकायत
स्कूलशिक्षा बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि इस तरह का मामला है और शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी।