; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सी एंड वी शिक्षकों को दीवाली का तोहफा

मंडी: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंडी के 33 सी एंड वी शिक्षकों को नियुक्ति देकर दीवाली का तोहफा दिया है। विभाग ने बीते सितम्बर महीने सी एंड वी की बैचवाइज भर्ती को लेकर शास्त्री, ड्राइंग मास्टर व शारीरिक शिक्षकों के साक्षात्कार लिए थे, जिसमें से 15 शास्त्री, 11 शारीरिक शिक्षक व 7 ड्राइंग मास्टर को अनुबंध आधार पर स्कूलों में नियुक्ति मिली है।
विभाग ने चयनित शिक्षकों को 12 नवम्बर तक स्कूल ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक केडी शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा बीते सितम्बर महीने लिए गए साक्षात्कार में मंडी जिला के 33 सी एंड वी शिक्षकों को तैनाती दी गई है तथा शिक्षकों को 12 नवम्बर तक स्कूल ज्वाइन करने होंगे।

किसको कहां मिली नियुक्ति
शास्त्री टीचर
शास्त्री अध्यापकों में मुनीष कुमार को राजकीय उच्च स्कूल हलेग इचाणी, वंदना देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मारथी, अजय कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोरला, अनीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल स्योह, अशोक कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुधार, कविता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल द्रंग, सतीश कुमार को खील, योगेश्वर कुमार को छजवाण, गुरदास को राजकीय उच्च स्कूल मंजखेतर, भवानी देवी को राजकीय उच्च स्कूल तुन्ना, सुरेश कुमार को राजकीय उच्च स्कूल द्रमण, रमेश चंद को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेरी-कोठी, पुष्पा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़, सीमा देवी को राजकीय उच्च स्कूल खदियाड़ और सुमन कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टांडू में नियुक्त मिली है।

ड्राइंग टीचर
ड्राइंग मास्टर में उमा देवी को राजकीय उच्च स्कूल खद्दर, रेणू को राजकीय माध्यमिक स्कूल समराहण, कमलेश कुमार को राजकीय माध्यमिक स्कूल जंझाड़, लता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पौंटा, रमेश लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़, नरेंद्र कुमार को राजकीय माध्यमिक स्कूल देवीधड़ और नीता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डैहर में नियुक्ति दी गई है।


पीईटी टीचर
कश्मीर सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोपड़ी, लीलाधर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तल्याहड़, देवेंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुधार, राजेंद्र पाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थलौट, संजीव सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गैहरा, रोबिन राणा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हवाणी, चमन लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल द्रंग, ओम चंद को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल क्योलीधार, इंद्र सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाखली, नरेश कुमार को राजकीय उच्च स्कूल शालानिशार और कुलदीप कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खनोट में तैनाती दी गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news