धर्मशाला: कांगड़ा के अब 97 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों
में अध्यापक बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगाएंगे। पहले यह सुविधा 35 सीनियर
सैकेंडरी स्कूलों में थी। अब जिला के और 62 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में
बायोमीट्रिक मशीन की सुविधा प्राप्त होगी।
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा द्वारा स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाने के लिए 62 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों की सूची निदेशालय भेजी गई है। शिक्षा विभाग की मानें तो पहले प्रथम फेज में 35 स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन की सुविधा दी गई है। अब फेज 2 में 62 और स्कूलों में यह मशीन लगाई जाएगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार तहसील स्तर, उपतहसील स्तर तथा जिला हैडक्वार्टर के पास जो स्कूल हैं, उक्त स्कूलों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके उपरांत अन्य स्कूलों में भी यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वर्तमान समय में जिला कांगड़ा में लगभग 332 सीनियर सैकेंडरी तथा 190 हाई स्कूल हैं।
इन स्कूलों में लगेगी बायोमीट्रिक मशीन
शिक्षा विभाग की मानें तो दूसरे फेज में 62 स्कूलों में यह बायोमीट्रिक मशीन लगेगी। इन स्कूलों में जीएसएसएस सकोह, खनियारा, घनियारा, फरसेटगंज, टंग-नरवाणा, कुंसल, रक्कड़, अवेरी, समलोटी, सरोत्री, बनखंडी, ढलियारा, नौरा, पुढ़बा, रंझू, रैहन, बडीली, राजा का तालाब, भरमाड़, लम्बागांव व गरली बी. स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा गरली (जी), गुम्मर, भरोली कोहला, बालु गलोआ, नगरोटा सूरियां, सेराथाना, समलोटी, कछियारी, रंजाना, कोथर रानीताल, चढिय़ार, आलमपुर, बालकरूपी, सलियाणा, अंद्रेटा, कोटला, गंगथ (बी), गंगथ जी, गारन, पठियार, डाढ, चड़ी, रजोल व डरोह स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगेगी, वहीं जीएसएसएस भवारना, सुलह, बिंद्रावन, परौर, मटौर, बगली, डुगियारी, मूंढी, भडवार, जसूर, वरांड़ा, लोधवां, लोडरी, बसंतपुर, घेटा, डागला तथा सदवां स्कूलों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा द्वारा स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाने के लिए 62 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों की सूची निदेशालय भेजी गई है। शिक्षा विभाग की मानें तो पहले प्रथम फेज में 35 स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन की सुविधा दी गई है। अब फेज 2 में 62 और स्कूलों में यह मशीन लगाई जाएगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार तहसील स्तर, उपतहसील स्तर तथा जिला हैडक्वार्टर के पास जो स्कूल हैं, उक्त स्कूलों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके उपरांत अन्य स्कूलों में भी यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वर्तमान समय में जिला कांगड़ा में लगभग 332 सीनियर सैकेंडरी तथा 190 हाई स्कूल हैं।
इन स्कूलों में लगेगी बायोमीट्रिक मशीन
शिक्षा विभाग की मानें तो दूसरे फेज में 62 स्कूलों में यह बायोमीट्रिक मशीन लगेगी। इन स्कूलों में जीएसएसएस सकोह, खनियारा, घनियारा, फरसेटगंज, टंग-नरवाणा, कुंसल, रक्कड़, अवेरी, समलोटी, सरोत्री, बनखंडी, ढलियारा, नौरा, पुढ़बा, रंझू, रैहन, बडीली, राजा का तालाब, भरमाड़, लम्बागांव व गरली बी. स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा गरली (जी), गुम्मर, भरोली कोहला, बालु गलोआ, नगरोटा सूरियां, सेराथाना, समलोटी, कछियारी, रंजाना, कोथर रानीताल, चढिय़ार, आलमपुर, बालकरूपी, सलियाणा, अंद्रेटा, कोटला, गंगथ (बी), गंगथ जी, गारन, पठियार, डाढ, चड़ी, रजोल व डरोह स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगेगी, वहीं जीएसएसएस भवारना, सुलह, बिंद्रावन, परौर, मटौर, बगली, डुगियारी, मूंढी, भडवार, जसूर, वरांड़ा, लोधवां, लोडरी, बसंतपुर, घेटा, डागला तथा सदवां स्कूलों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC