हिमाचलप्रदेश सरकार ने 663 तकनीकी सहायकों की सेवाआें के 2019 में रेग्युलर
करने करने का फैसला लिया है। वीरवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की
अध्यक्षता में हुई बैठक में तकनीकी सहायकों को दैनिक भोगी बनाने का फैसला
लिया।
साथ ही 2012 में जिन्हें तत्कालीन सरकार ने दैनिक वेतन दिया था, उन्हें दैनिक वेतन भोगी उसी समय से मान लिया है। इस फैसले के बाद 663 2019 में नियमित होंगे, वहीं 341 तकनीकी सहायकों को 2023 में नियमित किया जाएगा। इन्हें 31 मार्च 2016 से दैनिक वेतन कर्मचारी माना गया है। बैठक में मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान योजना को भी स्वीकृति दे दी है। इसके तहत 100% रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को एक साल का सेवाविस्तार दिया जाएगा। यानि उनकी सेवानिवृत्ति 58 की बजाय 59 साल में होगी। इममें टीजीटी, पीजीटी, हैडमास्टर आैर प्रिंसिपलों को लाभ होगा। इस साल जमा दो के रिजल्ट में 244 आैर दसवीं में 177 स्कूलों में सौ फीसदी रिजल्ट रहा था। इन स्कूलों के शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। कैबिनेट में बिजनेस के नए आइडिया के लिए सीएम स्टार्टअप, इनोवेशन प्रोजेक्ट, न्यू इंडस्ट्री स्कीम को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
-शेषपेज 8 पर
शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक धर्मशाला में
प्रदेशसरकार का शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा। कैबिनेट की बैठक में इसकी तिथि तय की गई है। हालांकि पहली बार इसे दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में किया जा रहा है। इससे पहले महीने के पहले पखवाड़े में इसका आयोजन किया जाता रहा है।
{ग्राम पंचायत फनोटी में हैल्थ सब सेंटर खुलेगा {ऊना के बसाल में पीएचसी खुलेगा, शिमला के कोटी आैर ऊना के थाना कलां में पीएचसी अपग्रेड होगा {कुल्लू के शावद में पीएचसी खुलेगा {भरमौर के यात्री निवास का सर्किट हाउस बनेगा {शाहपुर के धारला गांव में प्राइमरी स्कूल खुलेगा {ऊना के तकराला अप्पर आैर खोरटा पंचायत में प्राइमरी स्कूल खुलेगा {सचिवालय में पीडब्लयूडी का सी सेक्शन खुलेगा {पछौता में पुलिस चौकी आैर राजगढ़ में पुलिस स्टेशन खुलेगा {लाहौल स्पीति के जमाला में वैटनरी अस्पताल अपग्रेड होगा {कुल्लू के डूंगी पंचायत में वैटनरी अस्पताल खुलेगा {ठियोग सब तहसील में घूंड आैर बगैन पटवार सर्कल को शामिल किया
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
साथ ही 2012 में जिन्हें तत्कालीन सरकार ने दैनिक वेतन दिया था, उन्हें दैनिक वेतन भोगी उसी समय से मान लिया है। इस फैसले के बाद 663 2019 में नियमित होंगे, वहीं 341 तकनीकी सहायकों को 2023 में नियमित किया जाएगा। इन्हें 31 मार्च 2016 से दैनिक वेतन कर्मचारी माना गया है। बैठक में मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान योजना को भी स्वीकृति दे दी है। इसके तहत 100% रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को एक साल का सेवाविस्तार दिया जाएगा। यानि उनकी सेवानिवृत्ति 58 की बजाय 59 साल में होगी। इममें टीजीटी, पीजीटी, हैडमास्टर आैर प्रिंसिपलों को लाभ होगा। इस साल जमा दो के रिजल्ट में 244 आैर दसवीं में 177 स्कूलों में सौ फीसदी रिजल्ट रहा था। इन स्कूलों के शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। कैबिनेट में बिजनेस के नए आइडिया के लिए सीएम स्टार्टअप, इनोवेशन प्रोजेक्ट, न्यू इंडस्ट्री स्कीम को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
-शेषपेज 8 पर
शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक धर्मशाला में
प्रदेशसरकार का शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा। कैबिनेट की बैठक में इसकी तिथि तय की गई है। हालांकि पहली बार इसे दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में किया जा रहा है। इससे पहले महीने के पहले पखवाड़े में इसका आयोजन किया जाता रहा है।
{ग्राम पंचायत फनोटी में हैल्थ सब सेंटर खुलेगा {ऊना के बसाल में पीएचसी खुलेगा, शिमला के कोटी आैर ऊना के थाना कलां में पीएचसी अपग्रेड होगा {कुल्लू के शावद में पीएचसी खुलेगा {भरमौर के यात्री निवास का सर्किट हाउस बनेगा {शाहपुर के धारला गांव में प्राइमरी स्कूल खुलेगा {ऊना के तकराला अप्पर आैर खोरटा पंचायत में प्राइमरी स्कूल खुलेगा {सचिवालय में पीडब्लयूडी का सी सेक्शन खुलेगा {पछौता में पुलिस चौकी आैर राजगढ़ में पुलिस स्टेशन खुलेगा {लाहौल स्पीति के जमाला में वैटनरी अस्पताल अपग्रेड होगा {कुल्लू के डूंगी पंचायत में वैटनरी अस्पताल खुलेगा {ठियोग सब तहसील में घूंड आैर बगैन पटवार सर्कल को शामिल किया
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC