राज्य ब्यूरो, शिमला : सरकार ने प्रदेश के 47 स्कूलों को स्तरोन्नत कर
दिया है। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों के 215 पद सृजित किए गए हैं। इस संबंध
में सरकार ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने सात राजकीय
प्राथमिक पाठशाला, 23 राजकीय माध्यमिक पाठशाला व 17 राजकीय उच्च माध्यमिक
पाठशालाओं को स्तरोन्नत किया है।
इसके मुताबिक मंडी जिला का बहरी, कांधी, चंबा जिला का खुइने, रंग एट खराना, कांगड़ा का बसीन, शिमला का कंडा, सोलन का शेरपुर स्कूल प्राथमिक से माध्यमिक किए गए हैं। बिलासपुर का सालनू, चंबा का दलहोग, चैरी, पुखरी, भदेला, सिरमौर का दिगवा, टोकियो, धकवाला खेरवाला, मंडी का लंब सफर, मझंागन, कोठी व मंडल शिमला को बशाला, बथलावग, बनोटी, जनोटी, जराई, खड्डपत्थर, दियोरीघाट, जब्बल, सोलन का भोज आंजी, कांगड़ा का अंब पठियार, रोहरा स्कूल को माध्यमिक से उच्च में स्तरोन्नत किया है। इसके अतिरिक्त चंबा का घटासनी, घुनियाला, बघेईगढ़, कुठेर, कुल्लू का थैला, न्यूल, मंडी का बरतो, सेरला-खाबू, खखरियाना, खरसी, किन्नौर का छितकुल, शिमला का बोसरी, कठोग, सिरमौर का जमूकोटी, मनल दोची, ऊना का चहबाग और सलोह बेरी स्कूल को उच्च से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाया गया है। इन स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू होगी।
नए स्तरोन्नत स्कूलों में सात माध्यमिक स्कूलों में 21 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। सात स्कूलों में एक-एक टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और शास्त्री नियुक्त किए जाएंगे। 23 उच्च पाठशालाओं में 92 शिक्षक लगेंगे जिनमें प्रत्येक स्कूल में एक -एक हेडमास्टर, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल और भाषा अध्यापक तैनात होंगे। अधिसूचना के मुताबिक स्तरोन्नत हुई 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 102 पद भरे जाएंगे। इनमें प्रत्येक स्कूल में एक प्रधानाचार्य व पांच-पांच पीजीटी के पद शामिल हैं।
इसके मुताबिक मंडी जिला का बहरी, कांधी, चंबा जिला का खुइने, रंग एट खराना, कांगड़ा का बसीन, शिमला का कंडा, सोलन का शेरपुर स्कूल प्राथमिक से माध्यमिक किए गए हैं। बिलासपुर का सालनू, चंबा का दलहोग, चैरी, पुखरी, भदेला, सिरमौर का दिगवा, टोकियो, धकवाला खेरवाला, मंडी का लंब सफर, मझंागन, कोठी व मंडल शिमला को बशाला, बथलावग, बनोटी, जनोटी, जराई, खड्डपत्थर, दियोरीघाट, जब्बल, सोलन का भोज आंजी, कांगड़ा का अंब पठियार, रोहरा स्कूल को माध्यमिक से उच्च में स्तरोन्नत किया है। इसके अतिरिक्त चंबा का घटासनी, घुनियाला, बघेईगढ़, कुठेर, कुल्लू का थैला, न्यूल, मंडी का बरतो, सेरला-खाबू, खखरियाना, खरसी, किन्नौर का छितकुल, शिमला का बोसरी, कठोग, सिरमौर का जमूकोटी, मनल दोची, ऊना का चहबाग और सलोह बेरी स्कूल को उच्च से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाया गया है। इन स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू होगी।
नए स्तरोन्नत स्कूलों में सात माध्यमिक स्कूलों में 21 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। सात स्कूलों में एक-एक टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और शास्त्री नियुक्त किए जाएंगे। 23 उच्च पाठशालाओं में 92 शिक्षक लगेंगे जिनमें प्रत्येक स्कूल में एक -एक हेडमास्टर, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल और भाषा अध्यापक तैनात होंगे। अधिसूचना के मुताबिक स्तरोन्नत हुई 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 102 पद भरे जाएंगे। इनमें प्रत्येक स्कूल में एक प्रधानाचार्य व पांच-पांच पीजीटी के पद शामिल हैं।