जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा की ओर से समग्र शिक्षा के तहत सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा में विद्यांजलि प्रोग्राम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक गुणवत्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा भाग सिंह चौहान ने किया।
खंड परियोजना अधिकारी करम सिंह ने सभी अध्यापकों का स्वागत करने के साथ ही विद्यांजलि कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया। उन्होंने समुदाय को विद्यालय से जोडऩे हेतु वालंटियर तैयार करने का भी आग्रह किया गया। जिला नोडल अधिकारी विद्यांजलि डा. कविता बिजलवान ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त विद्यांजलि क्या है, इसकी शुरुआत कब की गई तथा इस कार्यक्रम में विद्यांजलि के अंतर्गत किन-किन मुद्दों पर हम अपनी डिमांड जनरेट कर सकते हैं, के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने राज्य सरकार की ओर से अपना विद्यालय योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक विद्यालयों को अडाप्ट करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यशाला में स्टेट नोडल आफिसर विद्यांजलि वर्षा सूद भी आनलाइन माध्यम से जुडक़र प्रतिभागियों से जिला चंबा में विद्यांजलि कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। डाइट प्रवक्ता इमरान खान ने विद्यालयों के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, डिमांड किस तरह से जनरेट की जाती है तथा प्रोजेक्ट कैसे तैयार किया जाता है, के बारे में विस्तार से बताया। तीसरे और चौथे सत्र में अध्यापकों को प्रेक्टिकल करके दिखाया गया ताकि उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया जा सके। इस कार्यशाला में जिला चंबा शिक्षा खंड चंबा तथा हरदासपुरा के 91 अध्यापकों ने भाग लिया।