हिमाचल शिक्षक महासंघ खंड छौहारा की बैठक प्रदेश प्रधान डा. प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में चिडग़ांव के अन्नपूर्णा होटल में संपन्न हुई। इस बैठक ने विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों की मांगों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
इसमें मुख्यत: 4-9-14 की बहाली, एनटीटी अध्यापकों की शीघ्र नियुक्ति करने की मांगों को रखा गया। इसके साथ ही एलिमेटरी शिक्षा निदेशक की ओर से केवल गणित व विज्ञान विषयों के अध्यापकों को विधालय के अन्य कामों से भारमुक्त करने को अनुचित बताया गया, जिसके चलते विद्यालय में तैनात सीएंडवी शिक्षकों पर अतिरिक्त भार आ गया है, जबकि सभी विषयों की उपयोगिता बराबर है। इस अधिसूचना को शिक्षकों के हित में तुरंत बापस लेना जरूरी। छौहारा शिक्षा खंड व हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के पदों के जल्द भरा जाए। इस बैठक मे प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।शिक्षक महासंघ ने शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक के चार पदों पर पदोन्नती के लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है। संघ ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों, प्रवक्ताओं, टीजीटी, सीएंडवी व जेबीटी पदों को भी पदोन्नती का तोहफा जल्द मिलेगा। दो वर्ष की राईडर की कंडीशन को भी बहाल किया जाएगा। हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान डा. प्रेम शर्मा ने कालेजों मे नए सत्र से बीएड की कक्षाएं शुरू करने पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। इस बैठक में महासचिव सुरेश रामटा, उपाध्यक्ष रविकांत संयुक्त सचिव पिंकूराम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अजय जीत, आनंद चौहान, अनुपमा नेगी, वीना देवी, शारदा बरवाल, अनु परमार, जगदीश सिंह, अनिल कुमार, अशोक कुमार, मान सिंह बांशा, राजेश दत, सहित अन्य उपस्थित रहे।