BRCC Will Be Recruited in Himachal: हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद हिमाचल में शिक्षा विभाग (Education Department in Himachal) ने ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर(BRCC) के 182 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके लिए नए नियमों के तहत भर्ती शुरू करने का शेड्यूल जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें ध्यान रखने वाली बात ये है कि बीआरसीसी के पदों पर पहले रह चुके शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति नहीं होगी। लिखित परीक्षा, साक्षात्कार व अनुभव के आधार पर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी इनका चयन करेगी।
15 वर्ष से कम शैक्षणिक अनुभव वाले शिक्षक पात्र नहीं होंगे
बीआरसीसी के लिए 15 वर्ष से कम शैक्षणिक अनुभव (Educational Experience) वाले शिक्षक पात्र नहीं होंगे। चयन प्रक्रिया के तहत 40 अंक लिखित परीक्षा और कक्षा में पढ़ाने के तरीके के आधार पर दिए जाने हैं। 40 अंक शैक्षणिक योग्यता और 20 अंक साक्षात्कार के रखे गए हैं। इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्री करने वाले शिक्षक ही पात्र माने जाएंगे। भर्ती के लिए कंप्यूटर व समग्र शिक्षा की योजनाओं की जानकारी होना लाजिमी बताया गया है। प्राइमरी कक्षाओं के लिए जेबीटी (JBT) और अन्य कक्षाओं के लिए टीजीटी और प्रवक्ताओं को तैनाती दी जाएगी।