शिमला. हिमाचल प्रदेश में स्कूलों की हालात किसी से छिपी नहीं है. कहीं पर बिल्डिंग नहीं है तो कहीं पर टीचर्स की पोस्ट खाली हैं. उधर, स्कूल में कई शिक्षक वक्त पर भी नहीं आते हैं. अब एक शिक्षक के शराब के नशे में धुत्त रहने का मामला सामने आया है. अहम बात है कि शिक्षक टल्ली होने के बाद स्कूल नहीं पहुंच पाया और रास्ते में लड़खड़ाता हुआ नजर आया. अब वीडियो भी सामने आए हैं. उधर, कलई खुलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पंचायत बड़ग्राम के प्राइमरी स्कूल कुठार का यह मामला है. स्कूल में बच्चों को पढ़ान के लिए टीचर पर जिम्मेदारी है. लेकिन यह टीचर शराब पीकर टल्ली रहता है. अब बात है कि कई बार शिकायत हुई और वीडियो बनाए, लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग सोया रहता है और कोई एक्शन नहीं लिया गया.
Himachal Pradesh: चंभबा के भरमौर में नशे में टल्ली टीचर स्कूल नहीं पहुंचा. बच्चे बरामदे में बैठे रहे.#HimachalPradesh @CMOHimachal @UNESCO @EduMinOfIndia pic.twitter.com/UegPhmkan7
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) November 8, 2024
पंचायत के लोगों ने अब फिर से वीडियो बनाया है. वीडियो में एक शख्स कहता
हुआ नजर आ रहा है कि इस टल्ली टीचर के वीडियो कई बार डाले, लेकिन शिक्षा
विभाग और जिला प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया. शख्स कहता है कि स्कूल के
कमरों पर ताले लगे हुए हैं और बच्चे बरामदे में बैठे हुए हैं. केवल मीड डे
मिल वाला कमरा खुला हुआ है. जबकि अध्यापक स्कूल से कुछ ही दूरी पर नशे में
धुत था और वह चल भी नहीं पा रहा है. वीडियो में शख्स दिखाता है कि बच्चे
बरामदे में बैठे हुए हैं और स्कूल के सभी कमरों में ताले लगे हुए हैं. उधर,
स्कूल के पास एक कमरे में टीचर नजर आया और वहां पर शराब के गिलास भी रखे
हुए थे.
हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर में सरकारी स्कूल में लगा ताला.
स्कूल रहा बंद, ग्रामीणों ने बनाई वीडियो
गुरुवार का यह मामला है. लेकिन इससे पहले भी कई बार टीचर के शराब पीने और स्कूल से गायब होने की शिकायतें हो चुकी हैं. शुक्रवार को अब शिक्षा विभाग की टीम स्कूल का दौरा करेगी. बता दें कि कुल्लू में एक स्कूल में महिला टीचर के रोजाना चार घंटे स्कूल आने का मामला सामने आया था. वहीं, भरमौर में ही कुछ दिन पहले गाय भैंसों के तबेले में बच्चों की कक्षाएं लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. लगातार ऐसे मामलों से शिक्षा विभाग की कलाई खुल गई है.
टीचर को सस्पेंड कर दिया – विभाग
चंबा जिले के प्राथमिक शिक्षा विभाग के उप-निदेशक जितेश्वर कुमार ने बताया कि गुरुवार को यह मामला उनके ध्यान में आया था और इसी वायरल वीडियो के आधार पर उन्होंने स्कूल में अपने अधिकारी को जांच के लिए भेजा. वहां पर लोगों की शिकायत पर अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. अब आरोपी टीचर को भरमौर खंड से हटकर खंड सलूणी में भेजा गया है.