; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग में बैच वाइज भरे जाएंगे शास्त्री अध्यापकों के पद, जल्द करें आवेदन

ऊना। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बैच वाइज शास्त्री अध्यापकों के छह पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी से 2003 बैच तक के 2 पद भरे जाने
हैं। 
जबकि अनुसूचित जाति श्रेणी में 2007 बैच से एक पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से एक पद, अनुसूचित जाति (बीपीएल) से 2009 बैच तक एक पद तथा ओबीसी (बीपीएल) से 2005 बैच तक एक पद भरा जाना है।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता के लिए शास्त्री में 50 प्रतिशत अंक तथा टैट पास होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट है। शास्त्री अध्यापक की टैट परीक्षा हिमाचल प्रदेश बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर से उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी योग्य उम्मीदवार 28 सितंबर तक जिला रोजगार कार्यालय ऊना में संपर्क करना सुनिश्चित करें ताकि उनके नाम शिक्षा विभाग को प्रेक्षित किए जा सकें।

UPTET news