नई दिल्ली: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की वर्तमान में जारी 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर निर्धारित कर दी है.