; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे

भोरंज : बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन भरेड़ी में किया गया। इसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश ने की। उन्होंने कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को आत्महत्या करने के लिए सरकार मजबूर कर रही है।
इस दौरान शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा हुई, जिसमें सतीश ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों को छोड़कर सभी अध्यापक वर्ग की पोस्टें निकाली जा रही हैं जो बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के लिए निराशाजनक है। सभी ने एक स्वर में प्रदेश सरकार से मांग की कि यदि बड़े स्तर पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक परिवार सहित लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही

उन्होंने कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षक वर्ग ही ऐसा वर्ग है जो हमेशा उपेक्षा का शिकार होता रहा है। पिछले कई वर्षों से प्रदेश में हजारों शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। बैच वाइज और कमीशन पर मात्र 20 से 40 पद भरकर बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का मुंह बंद कर दिया जाता है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। सरकार की इन्हीं गलत नीतियों से आज स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है और लोग निजी विद्यालयों का रुख कर रहे हैं। यदि शीघ्र ही बैच वाइज और कमीशन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार और उसकी नीतियों का विरोध करेंगे। 

100 बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया


वहीं प्रैस महासचिव विनय कुमार शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक आत्महत्या करने से भी गुरेज नहीं करेंगे क्योंकि सरकार बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को हर तरफ  से हताश व निराश कर रही है। प्राथमिक शिक्षा से शारीरिक शिक्षा आरंभ करने की बात की जाती रही है ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास हो सके लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।बैठक में प्रदेशभर से लगभग 100 बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया जिनमें कश्मीर सिंह, शशि पाल, राजेश शर्मा, अनिल ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल, राजकुमार, विनोद कुमार, संजीव, सुरेंद्र, पवन, प्रदीप पठानिया, सतीश शर्मा, विनय कौशल, हेमराज, अशोक कुमार, संजय, राजीव, यशपाल, सुनील, सुनीता, संजय, दिलीप, प्रेम सिंह, कृष्ण, भूप सिंह, कश्मीर सिंह, लक्की व सुमन कुमारी इत्यादि शामिल थे। 

UPTET news