शिमला: हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से होने वाली परीक्षाओं में खराब रिजल्‍ट के असर शिक्षकों पर भी पड़ा है. हिमाचल सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के 38 स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) की वार्षिक वेतन वृद्धि को रोक दिया है. सरकार ने यह कदम इन अध्‍यापकों के स्‍कूलों में खराब रिजल्‍ट के चलते उठाया है. हालांकि सरकार के इस कदम का विरोध भी किया जा रहा है.