; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कैसे दें बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट

 संवाद सहयोगी, ऊना : प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग से पांच वर्ष में बोर्ड की परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों के नाम की रिपोर्ट मांगी है। बावजूद इसके अभी तक विभाग के पास नाममात्र नाम पहुंचे हैं। पांच साल के बेहतर परिणामों की शर्त उनके आड़े आ रही है। वहीं तबादला हुए शिक्षकों के लिए डाटा जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में शिक्षकों के साथ ही विभाग के लिए भी दिक्कत पैदा हो गई है।

सरकार के आदेश के अनुसार बेहतर शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाना है। जिन शिक्षकों के विषय का परिणाम सराहनीय रहा है, उन्हें खुद मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। इसके लिए विभाग को ऐसे शिक्षकों के नाम भेजने के आदेश हुए हैं। जिले में पत्र जारी करने के बाद भी उपनिदेशक कार्यालय में नाम नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में विभाग को दोबारा स्कूलों को सूचित करना पड़ रहा है। उपनिदेशक कार्यालय ने स्कूलों को शिक्षकों की मदद करने व जल्द रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।
प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार कार्य किया जा रहा है। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही शिक्षा विभाग व सरकार को सौंप दी जाएगी। जिले के होनहार शिक्षकों को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए सम्मान मिल सकेगा।

भूप ¨सह ठाकुर, जिला उच्च उपनिदेशक शिक्षा विभाग ऊना।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news