; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

मुख्यमंत्री से मिलेगा गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह से प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर की अध्यक्षता में जल्द ही मिलने जा रहा है। कर्मचारियों के हित में मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
संघ के प्रदेश महासचिव मनीष गुलेरिया ने कहा कि महासंघ की मुख्य मांगें, सरकार ने 2006-07 से अब तक लगभग 600 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को अपग्रेड किया है, लेकिन इनमें कोई भी अधीक्षक ग्रेड-।।, वरिष्ठ सहायक व लिपिक के पदों को अभी सृजित नहीं किया है तथा इन स्कूलों के पदों की स्वीकृति की फाइल वित्त विभाग के पास लंबित है, जिसे जल्द मंजूरी दी जाए, कॉलेजों में रूसा प्रणाली के तहत अधीक्षक ग्रेड-1 के पद स्वीकृत किए जाएं, सभी अंशकालीन जलवाहक, जो अपनी सेवा के 14 वर्ष पूरे कर चुके हैं, उन्हें नियमित किया जाए व प्रशासनिक अधिकारी, रजिस्ट्रार व अनुभाग के पदों को प्रधानाचार्य के तर्ज पर अधीक्षक ग्रेड-1 से प्लेसमेंट के माध्यम से भरने के लिए नीति बनाई जाए, शामिल हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news