मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्मदिन से एक दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों आैर बेरोजगारों को तोहफे दिए। बैठक में राज्य में तैनात होमगार्ड्स को सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के बराबर वेतन देने का फैसला लिया है। इसके तहत उन्हें 571 रुपए की दिहाड़ी दी जाएगी।
राज्य सरकार पर इसके भुगतान के लिए 60 करोड़ का सालाना अतिरिक्त भार पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सरकार ने इसका फैसला लिया है।
वीरभद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला परिषद आैर बीडीसी सदस्यों के मानदेय को बढ़ा दिया। जिप सदस्य को 3500 आैर बीडीसी को 3000 रुपए मानदेय मिलेगा। बैठक में पंचायती राज विभाग में दस साल से सेवारत 663 तकनीकी सहायकों को दैनिक वेतन भोगी बनाने आैर छह साल अनुबंध पर सेवाएं पूरी कर ली है, उन्हें पंचायत सचिव के पद पर तैनाती देने का फैसला लिया है।
जिला परिषद कैडर में सेवारत 165 कर्मचारियों को पांच साल के अनुबंधित सेवाकाल के बाद नियमित करने का फैसला लिया है। स्मार्ट सिटी के कार्य को गति देने के लिए धर्मशाला में एसपीवी के गठन का फैसला लिया है। किन्नौर के यांगपा में हैल्थ सब सेंटर खोलने, छितकुल में पीएसची, सिरमौर के दियोथी मझगोन आैर सोलन के चनाल मजारा में हैल्थ सब सेंटर खोलने का फैसला लिया है।
589 पद भरने को भी मिली मंजूरी
कैबिनेटकी बैठक में 244 पद सहायक प्रोफेसर(कालेज कैडर), हर कालेज में म्यूजिक टीचर के पद सृजित, 159 पद सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के 159 पद, 24 पद क्लर्क के परिवहन विभाग में, 18 डाटा एंट्री आपरेटर ट्रांसपोट्र विभाग में, कृषि विवि पालमपुर में जूनियर आफिस अस्सिटेंट के 20 पद, विधानसभा में 17 पद, सचिवालय में ला आफिसर अंग्रेजी के 10 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के आठ पद सैकेंडमेंट आधार पर, 12 पद जिला समन्वयक, 12 पद जूनियर आॅफिस असिस्टेंट, माली आैर बेलदार के 10 पद, मत्सय पालन विभाग में छह पद, प्रिंटिंग आैर स्टेशनरी विभाग में छह पद, विजिलेंस में छह पद चालकों के, चार पद तहसील कल्याण अधिकारी के, हिप्पा में जूनियर आॅफिस एक्सिडेंट के चार पद, एसएससी में चार पद जूनियर आॅफिसर असिस्टेंट आईटी आैर एक ड्राइवर का, लोकल आॅडिट विभाग में दो पद जूनियर आफिस अस्सिटेंट के, असिस्टेंट प्रोग्रामर का पद ट्रेजरी में, दो पद जूनियर सहायक आईटी, नौ पद पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी, एक पद डीआईजी का जेल विभाग में सृजित किया है। रीजनल फोरेंसिक लैब धर्मशाला में सहायक निदेशक का पद, एक पद क्राफ्ट टीचर आैर जूनियर आॅफिस सहायक आईटी का पद वूमेन कमीशन में, एक पद एजी कार्यालय में चालक की आैर रामपुर में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का पद भरने को मंजूरी दी है।
सिविल सर्विस काॅरपोरेशन में तैनात कर्मचारियों को 10 हजार रुपए का एक्सग्रेशिया देने का फैसला लिया है। इन्हें यह बोनस के रूप में अदा किया जाना है। आईबी को ऊना में कार्यालय खोलने के लिए लैंड ट्रांसर्फर कर दी है। बनीखेत पाॅलिटेक्निक काॅलेज का नाम राजीव गांधी पाॅलिटेक्निक काॅलेज रखा गया है।
कांगड़ा के मझीन में काॅलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके साथ ही मंडी के कोटी में काॅलेज खोलने का फैसला लिया। जांगला में नया ब्लाॅक प्राइमरी एजुकेशन आॅफिस खोला जाएगा। रोपा, बंजार आैर पल्याणी में प्राइमरी स्कूल, तकनीकी शिक्षा विभाग में दो नए पदों को सृजित किया है। कांगड़ा परौर में होटल मैनेजमेंट संस्थान खुलेगा।
{पांगी से साज में सब तहसील खुलेगी
{नगरोटा इंजीनियरिंग काॅलेज में सफाई का काम आउटसोर्स होगा
{अल्पसंख्यक आयोग में शेयर केपिटल को बढ़ाया 20 करोड़
{गैलेंटरी अवार्ड की ईनामी राशि में बढ़ोतरी की
{तिरर्थन प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द किया
{नालागढ़ में सब जेल बनेगी
{ऊना जिले के बिरकलां में सब तहसील खुलेगी
{नुरपुर में वेटनरी डिस्पेंसरी खुलेगी
{कांगड़ा आैर मंडी जिला में वेटनरी डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया
{आेगली, स्नोठ, खलग, दाड़गी, मड़ोग में वेटनरी डिस्पेंसरी खोलने का फैसला लिया
{प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम 2005 में फेरबदल किया
{सीएम कन्यादान योजना के तहत राशि 25 से बढ़ाकर 51 हजार की
{शिमला के आईडीपी प्लान को मंजूरी दे दी, राज्य फैक्ट्रिज संशोधन को मंजूरी दी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
राज्य सरकार पर इसके भुगतान के लिए 60 करोड़ का सालाना अतिरिक्त भार पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सरकार ने इसका फैसला लिया है।
वीरभद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला परिषद आैर बीडीसी सदस्यों के मानदेय को बढ़ा दिया। जिप सदस्य को 3500 आैर बीडीसी को 3000 रुपए मानदेय मिलेगा। बैठक में पंचायती राज विभाग में दस साल से सेवारत 663 तकनीकी सहायकों को दैनिक वेतन भोगी बनाने आैर छह साल अनुबंध पर सेवाएं पूरी कर ली है, उन्हें पंचायत सचिव के पद पर तैनाती देने का फैसला लिया है।
जिला परिषद कैडर में सेवारत 165 कर्मचारियों को पांच साल के अनुबंधित सेवाकाल के बाद नियमित करने का फैसला लिया है। स्मार्ट सिटी के कार्य को गति देने के लिए धर्मशाला में एसपीवी के गठन का फैसला लिया है। किन्नौर के यांगपा में हैल्थ सब सेंटर खोलने, छितकुल में पीएसची, सिरमौर के दियोथी मझगोन आैर सोलन के चनाल मजारा में हैल्थ सब सेंटर खोलने का फैसला लिया है।
589 पद भरने को भी मिली मंजूरी
कैबिनेटकी बैठक में 244 पद सहायक प्रोफेसर(कालेज कैडर), हर कालेज में म्यूजिक टीचर के पद सृजित, 159 पद सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के 159 पद, 24 पद क्लर्क के परिवहन विभाग में, 18 डाटा एंट्री आपरेटर ट्रांसपोट्र विभाग में, कृषि विवि पालमपुर में जूनियर आफिस अस्सिटेंट के 20 पद, विधानसभा में 17 पद, सचिवालय में ला आफिसर अंग्रेजी के 10 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के आठ पद सैकेंडमेंट आधार पर, 12 पद जिला समन्वयक, 12 पद जूनियर आॅफिस असिस्टेंट, माली आैर बेलदार के 10 पद, मत्सय पालन विभाग में छह पद, प्रिंटिंग आैर स्टेशनरी विभाग में छह पद, विजिलेंस में छह पद चालकों के, चार पद तहसील कल्याण अधिकारी के, हिप्पा में जूनियर आॅफिस एक्सिडेंट के चार पद, एसएससी में चार पद जूनियर आॅफिसर असिस्टेंट आईटी आैर एक ड्राइवर का, लोकल आॅडिट विभाग में दो पद जूनियर आफिस अस्सिटेंट के, असिस्टेंट प्रोग्रामर का पद ट्रेजरी में, दो पद जूनियर सहायक आईटी, नौ पद पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी, एक पद डीआईजी का जेल विभाग में सृजित किया है। रीजनल फोरेंसिक लैब धर्मशाला में सहायक निदेशक का पद, एक पद क्राफ्ट टीचर आैर जूनियर आॅफिस सहायक आईटी का पद वूमेन कमीशन में, एक पद एजी कार्यालय में चालक की आैर रामपुर में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर का पद भरने को मंजूरी दी है।
सिविल सर्विस काॅरपोरेशन में तैनात कर्मचारियों को 10 हजार रुपए का एक्सग्रेशिया देने का फैसला लिया है। इन्हें यह बोनस के रूप में अदा किया जाना है। आईबी को ऊना में कार्यालय खोलने के लिए लैंड ट्रांसर्फर कर दी है। बनीखेत पाॅलिटेक्निक काॅलेज का नाम राजीव गांधी पाॅलिटेक्निक काॅलेज रखा गया है।
कांगड़ा के मझीन में काॅलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके साथ ही मंडी के कोटी में काॅलेज खोलने का फैसला लिया। जांगला में नया ब्लाॅक प्राइमरी एजुकेशन आॅफिस खोला जाएगा। रोपा, बंजार आैर पल्याणी में प्राइमरी स्कूल, तकनीकी शिक्षा विभाग में दो नए पदों को सृजित किया है। कांगड़ा परौर में होटल मैनेजमेंट संस्थान खुलेगा।
{पांगी से साज में सब तहसील खुलेगी
{नगरोटा इंजीनियरिंग काॅलेज में सफाई का काम आउटसोर्स होगा
{अल्पसंख्यक आयोग में शेयर केपिटल को बढ़ाया 20 करोड़
{गैलेंटरी अवार्ड की ईनामी राशि में बढ़ोतरी की
{तिरर्थन प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द किया
{नालागढ़ में सब जेल बनेगी
{ऊना जिले के बिरकलां में सब तहसील खुलेगी
{नुरपुर में वेटनरी डिस्पेंसरी खुलेगी
{कांगड़ा आैर मंडी जिला में वेटनरी डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया
{आेगली, स्नोठ, खलग, दाड़गी, मड़ोग में वेटनरी डिस्पेंसरी खोलने का फैसला लिया
{प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम 2005 में फेरबदल किया
{सीएम कन्यादान योजना के तहत राशि 25 से बढ़ाकर 51 हजार की
{शिमला के आईडीपी प्लान को मंजूरी दे दी, राज्य फैक्ट्रिज संशोधन को मंजूरी दी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC