; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

इस दिन होगी एमएससी मैथेमेटिक्स की काउंसलिंग

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का गणित एवं सांख्यिकी विभाग 25 जुलाई को विभाग में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश को काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करेगा।
इसके लिए प्रवेश परीक्षा की तय हुई कट आफ लिस्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए 22 या इससे अधिक अंक, अनुसूचित जाति के लिए 20 या इससे अधिक, अनुसूचित जनजाति के लिए 18 या इससे अधिक, खेल कोटे के अभ्यर्थियों के लिए  9 या इससे अधिक जबकि सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए 19 या इससे अधिक  प्राप्तांक कट आफ गई है। विभागाध्यक्ष प्रो. जोगेंद्र सिंह धीमान ने कहा कि काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं, जमा दो, बीएससी और बीए के सभी सेमेस्टर के मूल प्रमाण पत्र भी साथ लाने होंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news