; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्राथमिक सहायक शिक्षकों को नियमित करें प्रदेश सरकार

ब्यूरो/अमर उजाला, पांवटा साहिब (सिरमौर) पांवटा/ सतौन(सिरमौर)। प्राथमिक सहायक अध्यापक पिछले 14 वर्षों से स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक भी इन शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया है। दो बार प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक भी नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ कफोटा खंड इकाई प्रदान माया राम शर्मा, जिला प्रवक्ता अनिल तोमर, कफोटा इकाई महासचिव चतर सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह व सलाहकार अजय गुप्ता ने कहा कि 14 वर्षों से प्राथमिक सहायक शिक्षक(पेट) प्राथमिक पाठशालाओं में सेवारत है। अपने जीवन के अहम कई वर्षों का समय शिक्षा क्षेत्र में उजाला लाने को दे रहे हैं। स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को जीवन तो संवार रहे हैं लेकिन नियमित नहीं होने के कारण अपने परिवार के भविष्य के प्रति चिंतित है। इस बार 15 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से शिक्षकों को काफी उम्मीदें हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news