हिमाचल प्रदेश लोक
सेवा आयोग शिमला ने पीजीटी भर्ती के लिए महज शिमला में एक परीक्षा केंद्र
स्थापित कर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ा दी है। शिमला जिले के
अभ्यर्थियों को छोड़ अन्य किसी भी जिले के अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा
केंद्र उचित नहीं है।
पहली बार लोक सेवा आयोग शिक्षा विभाग में पीजीटी
के 394 पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा का आयोजन कर रहा है। प्रदेश
सरकार इससे पहले अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड से पीजीटी की भर्ती करवाती रही
है।
बीते वर्ष जब पीजीटी की भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस बार शिमला में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था करना लोगों की समझ से परे है।
सबसे अधिक परेशानी चंबा जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थियों को आएगी। शिमला से भरमौर की दूरी 364 किलोमीटर के आसपास है। कांगड़ा जिला के नूरपुर, शाहपुर और ऊना, बिलासपुर, मंडी समेत अन्य जिले के युवाओं को भी लंबा सफर तय कर परीक्षा देने में परेशानी होगी।
बीते वर्ष जब पीजीटी की भर्ती के लिए छंटनी परीक्षा प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस बार शिमला में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था करना लोगों की समझ से परे है।
सबसे अधिक परेशानी चंबा जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थियों को आएगी। शिमला से भरमौर की दूरी 364 किलोमीटर के आसपास है। कांगड़ा जिला के नूरपुर, शाहपुर और ऊना, बिलासपुर, मंडी समेत अन्य जिले के युवाओं को भी लंबा सफर तय कर परीक्षा देने में परेशानी होगी।