; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शास्त्री व पीईटी अध्यापकों के साक्षात्कार 21 से

ऊना : बैच के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जा रहे शास्त्री (ओटी) व पीईटी अध्यापकों (अनुबंध आधार पर) के 19 पदों जिसमें शास्त्री अध्यापक के 11 पद तथा पीईटी अध्यापक के आठ पद शामिल हैं। इनके साक्षात्कार 21 अक्टूबर से सुबह 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के कार्यालय में होंगे।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एचआर गुलेरिया ने बताया कि पदों के लिए रोजगार कार्यालयों की ओर से प्रायोजित शास्त्री अध्यापक के 11 पदों जिसमें सामान्य श्रेणी से तीन पद बैच 2008, सामान्य आइआरडीपी के दो पद बैच 2010, अनुसूचित जाति के दो पदों के लिए बैच 2012, अनुसूचित जाति आइआरडीपी का एक पद बैच 2013 तथा अन्य पिछडा वर्ग के तीन पदों के लिए बैच 2011 तक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 व 22 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से जबकि पीईटी अध्यापक के आठ पदों जिसमें सामान्य श्रेणी के दो पद बैच 2000, सामान्य श्रेणी आइआरडीपी के दो पद बैच 2002, अनुसूचित जाति के दो पद बैच 2008 तथा ओबीसी श्रेणी के दो पद बैच 2002 तक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 से 27 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से लिया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news