; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार ने पक्के किए 21 पीजीटी

शिमला —  उच्च शिक्षा विभाग ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद 21 पीजीटी के नियमितीकरण आदेश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी की ओर से ये आदेश जारी किए गए।
आदेशों के मुताबिक  सुनील कुमार, अमरीक सिंह, अभिषेक कुमार, राजीव सिंह, विशाल डोगरा, अरविंद राणा, संजीव कुमार, अभिनव चंद, कृष्ण सूद, विकास गोरला, राम पाल, संदीप कुमार, हरि चंद, नीलम कुमारी, सुनील कुमार, अजय कुमार, मोनिका, भगत राम, चंद्रेश कुमारी प्रिया शर्मा और वीना देवी को नियमित किया गया है। गौर हो कि सरकार की ओर से पहली अक्तूबर तक पांच साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन शिक्षा विभाग ने लिपिकों के नियमितीकरण के आदेश तो जारी कर दिए, पर पीजीटी और टीजीटी के आदेश जारी नहीं किए थे। इसके चलते अध्यापक वर्ग में काफी रोष है। इसके बाद 15 अक्तूबर को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक साथ 168 टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए थे।
दो साल तक प्रोबेशन पीरियड
ये शिक्षक दो साल के प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे। इस दौरान शिक्षक अगर अपने काम और आचरण में बेहतर नहीं पाए गए तो यह प्रोबेशन पीरियड एक साल के लिए भी बढाया जा सकता है। इसके साथ ही एक साल के नियमित कार्यकाल के बाद ही शिक्षकों को इन्क्रीमेंट दी जाएगी। नियमित होने के बाद पीजीटी का वेतन 10300, 34800 व ग्रेड पे 4200  बतौर फिक्स किया गया है। एक साल बाद शिक्षकों को तीन प्रतिशत इन्क्रीमेंट दी जाएगी।
अमरजीत होंगे नोडल अधिकारी

शिमला — कार्मिक विभाग के विशेष सचिव अमरजीत सिंह को सरकार ने इस विभाग में ही अदालती मामलों के निपटारे के लिए नोडल अधिकारी के पद पर लगाया है। वह विशेष सचिव के साथ नोडल अधिकारी भी होंगे, जो कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट से संबंधित मामलों की देख-रेख करेंगे। बतौर नोडल अधिकारी उन्हें अदालती मामलों के रिप्लाई समय पर भेजने, संबंधित मामलों की एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। वह वित्तीय मामलों में भी वित्त विभाग की सलाह से विभिन्न अदालतों में जवाब दायर करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक की ओर से ये आदेश अंडर सेके्रटरी पर्सनल राम सिंह ने जारी किए हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news