शिमला: राज्य सरकार ने ‘भू-अभिलेख नियमावली’ में
संशोधन कर प्रत्येक 6 पटवार वृत्तों पर 1 कानूनगो वृत्त सृजित करने का
निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश में कानूनगो के 154 पद सृजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त बैठक में रैवेन्यू रिकार्ड रूम्स को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों के 148 पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों में अलग-अलग श्रेणियों के 600 से अधिक पदों को भरने को अपनी मंजूरी प्रदान की है। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य सोसायटी में विभिन्न श्रेणियों के 175 पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की है। राज्य नार्कोटिक्स ड्रग्स मादक पदार्थ अपराध नियंत्रण इकाई (एसएनसीसी) व इसकी फील्ड इकाइयों में 57 पद सृजित करने एवं भरने का निर्णय लिया गया है ताकि मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर रोक व प्रभावी कानून कार्यान्वित किया जा सके।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां में शिक्षक संकाय के 21 पदों के सृजन/भरने को स्वीकृति प्रदान की है। वन विभाग में आशु टंककों के 12 पदों और पशुपालन विभाग में आशु टंककों के 6 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान के लिए विभिन्न श्रेणियों के 5 पद भरे जाएंगे। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 2 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अनुबंध आधार पर उप संपादक श्रेणी-2 (गैर-अराजपत्रित) के 2 पदों के सृजन एवं भरने को मंजूरी प्रदान की है। पशुपालन विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 2 पदों के सृजन और कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 2 पदों को भरने, सांख्यिकी सहायक के 2 पदों को भरने की स्वीकृति दी है। तकनीकी शिक्षा विभाग में शिमला जिला के मशोबरा में खोली गई आई.टी.आई. में अधीक्षक श्रेणी-2 और अनुदेशक सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के 1 पद के सृजन का निर्णय लिया है।
इसी तरह शिमला जिला के जुन्गा स्थित भौतिकी प्राक्षेपिकी प्रभाग (फोरैंसिक साइंस) और धर्मशाला स्थित आरएफएसएल (रसायन विज्ञान/विष विज्ञान प्रभाग) में विज्ञानी सहायक के रिक्त पड़े 2 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। ये पद सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। गृह/सतर्कता विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद को स्तरोन्नत कर अधीक्षक श्रेणी-2 करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 21 पदों को भरने की स्वीकृति दी है।
नए पशु औषधालय खुलेंगे
कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत देहरा के मोइन, ग्राम पंचायत तलूना के हरिपुर, आनी के काशठा, निथर के दमेश और दलाश के सोईधार में पशु औषधालय खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने भारतीय स्टेट बैंक चम्बा के पक्ष में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भवन के निर्माण के लिए पट्टे पर भूमि देने को स्वीकृति दी ताकि बेराजगार शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। बैठक में ज्वालामुखी के मझीण तथा लागड़ू पशु औषधालय को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इसी तरह बिलासपुर जिला के पशु औषधालय दधोल तथा कपाहड़ा को स्तरोन्नत तथा आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
आनी को तहसील का दर्जा
बैठक में उपतहसील आनी को तहसील के रूप में स्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा किन्नौर जिला के भावानगर में उपमंडलीय पुलिस कार्यालय को उप पुलिस अधीक्षक व सहायक स्टाफ सहित खोलने को मंजूरी दी गई है। बैठक में पुलिस थाना सुजानपुर को निरीक्षक स्तर पर स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत सिल्ह क्षेत्र को पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत पुलिस चौकी मझीण की बजाय पुलिस थाना ज्वालामुखी में शामिल करने का निर्णय लिया है।
संशोधन व नियमों में संशोधन
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त (सेवाएं की शर्तें) नियम-2016 को स्वीकृति दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (वित्त, लेखा, कार्य, कराधान व भत्ते) नियम-2002 को भी अपनी मंजूरी प्रदान की है, साथ ही सुजोग (स्किल अपग्रेडेशन विद जॉब/आऊटसोर्सिंग) योजना के तहत संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इसके अतिरिक्त बैठक में रैवेन्यू रिकार्ड रूम्स को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों के 148 पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों में अलग-अलग श्रेणियों के 600 से अधिक पदों को भरने को अपनी मंजूरी प्रदान की है। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य सोसायटी में विभिन्न श्रेणियों के 175 पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की है। राज्य नार्कोटिक्स ड्रग्स मादक पदार्थ अपराध नियंत्रण इकाई (एसएनसीसी) व इसकी फील्ड इकाइयों में 57 पद सृजित करने एवं भरने का निर्णय लिया गया है ताकि मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर रोक व प्रभावी कानून कार्यान्वित किया जा सके।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां में शिक्षक संकाय के 21 पदों के सृजन/भरने को स्वीकृति प्रदान की है। वन विभाग में आशु टंककों के 12 पदों और पशुपालन विभाग में आशु टंककों के 6 पदों को अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान के लिए विभिन्न श्रेणियों के 5 पद भरे जाएंगे। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 2 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अनुबंध आधार पर उप संपादक श्रेणी-2 (गैर-अराजपत्रित) के 2 पदों के सृजन एवं भरने को मंजूरी प्रदान की है। पशुपालन विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 2 पदों के सृजन और कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 2 पदों को भरने, सांख्यिकी सहायक के 2 पदों को भरने की स्वीकृति दी है। तकनीकी शिक्षा विभाग में शिमला जिला के मशोबरा में खोली गई आई.टी.आई. में अधीक्षक श्रेणी-2 और अनुदेशक सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के 1 पद के सृजन का निर्णय लिया है।
इसी तरह शिमला जिला के जुन्गा स्थित भौतिकी प्राक्षेपिकी प्रभाग (फोरैंसिक साइंस) और धर्मशाला स्थित आरएफएसएल (रसायन विज्ञान/विष विज्ञान प्रभाग) में विज्ञानी सहायक के रिक्त पड़े 2 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। ये पद सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। गृह/सतर्कता विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद को स्तरोन्नत कर अधीक्षक श्रेणी-2 करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 21 पदों को भरने की स्वीकृति दी है।
नए पशु औषधालय खुलेंगे
कुल्लू जिला की ग्राम पंचायत देहरा के मोइन, ग्राम पंचायत तलूना के हरिपुर, आनी के काशठा, निथर के दमेश और दलाश के सोईधार में पशु औषधालय खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने भारतीय स्टेट बैंक चम्बा के पक्ष में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भवन के निर्माण के लिए पट्टे पर भूमि देने को स्वीकृति दी ताकि बेराजगार शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। बैठक में ज्वालामुखी के मझीण तथा लागड़ू पशु औषधालय को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इसी तरह बिलासपुर जिला के पशु औषधालय दधोल तथा कपाहड़ा को स्तरोन्नत तथा आवश्यक पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
आनी को तहसील का दर्जा
बैठक में उपतहसील आनी को तहसील के रूप में स्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा किन्नौर जिला के भावानगर में उपमंडलीय पुलिस कार्यालय को उप पुलिस अधीक्षक व सहायक स्टाफ सहित खोलने को मंजूरी दी गई है। बैठक में पुलिस थाना सुजानपुर को निरीक्षक स्तर पर स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत सिल्ह क्षेत्र को पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत पुलिस चौकी मझीण की बजाय पुलिस थाना ज्वालामुखी में शामिल करने का निर्णय लिया है।
संशोधन व नियमों में संशोधन
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त (सेवाएं की शर्तें) नियम-2016 को स्वीकृति दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (वित्त, लेखा, कार्य, कराधान व भत्ते) नियम-2002 को भी अपनी मंजूरी प्रदान की है, साथ ही सुजोग (स्किल अपग्रेडेशन विद जॉब/आऊटसोर्सिंग) योजना के तहत संशोधन को भी स्वीकृति प्रदान की है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC