शिमला | हिमाचलप्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रधान काना सिंह रौकी ने कहा
कि उच्च शिक्षा विभाग से मांग की कि सरकार के आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग
से मांगे गए ब्योरे को जल्द भेजे, ताकि प्रवक्ताओं अध्यापकों को पुरानी
पेंशन का लाभ मिल सके।
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के शिमला जिला के प्रधान काना सिंह रॉकी, महासचिव भूपेंद्र ठाकुर, मुख्य कार्यालय सचिव संजय देष्टा, परम देव, लेख राज, राकेश धौरटा, सुरेंदर चौहान, अनिल चौहान, नरेंद्र चौहान, डा. संदीप चौहान,शकत चौहान, विकेश जनार्था, जगदीश बाली, सुनील दत्त, राकेश चौहान, हुक्म गौतम, मूल राज, सुभाष संगरेल, रमेश बाल्टू, पवन चौहान, सुरेश देष्टा, यशवंत शर्मा, मूल राज, कल्याण पापटा, राज कुमार, सुधीर नायक, अभिशांत मेहता, सचिन कायस्थ सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द इस ब्योरे को तैयार करें, ताकि शिक्षकों को इसका लाभ जल्द मिल सके।
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के शिमला जिला के प्रधान काना सिंह रॉकी, महासचिव भूपेंद्र ठाकुर, मुख्य कार्यालय सचिव संजय देष्टा, परम देव, लेख राज, राकेश धौरटा, सुरेंदर चौहान, अनिल चौहान, नरेंद्र चौहान, डा. संदीप चौहान,शकत चौहान, विकेश जनार्था, जगदीश बाली, सुनील दत्त, राकेश चौहान, हुक्म गौतम, मूल राज, सुभाष संगरेल, रमेश बाल्टू, पवन चौहान, सुरेश देष्टा, यशवंत शर्मा, मूल राज, कल्याण पापटा, राज कुमार, सुधीर नायक, अभिशांत मेहता, सचिन कायस्थ सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द इस ब्योरे को तैयार करें, ताकि शिक्षकों को इसका लाभ जल्द मिल सके।